नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
15 जूलाई 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री एस. आनन्द महोदय के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रेवती पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 15.07.2023 को थाना रेवती के उ0नि0 धर्मेन्द्र दत्त मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त जीऊत पासवान पुत्र स्व0 शम्भू पासवान निवासी भाखर कोलेन पाण्डेय का टोला थाना रेवती, बलिया को बुझावन बाबा चबुतरे के पास से समय करीब 08.20 बजे 03 जरिकैन में 50 लीटर देशी अपमिश्रित शराब व अपमिश्रण सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना रेवती पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
नोटः- उपरोक्त अभियुक्त थाना रेवती का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है जिसके विरूद्ध पूर्व से कई मुकदमें पंजीकृत हैं ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad