नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
21 जूलाई 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री एस. आनन्द महोदय के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय मो0 फहीम कुरैशी व श्री अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता ।
20.07.2023 को थाना नगरा के उ0नि0 छुन्ना सिंह मय हमराह हे0का0 राकेश यादव व हे0का0 संजय कुमार सिंह के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी/अभियुक्त/संदिग्ध वाहन में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखवीर खास की सूचना पर अभियुक्त भूलन उर्फ राजू नट पुत्र बाबू लाल नट निवासी ग्राम आलमपुर थाना गड़वार जनपद बलिया को 04 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ खाकी बाबा मंदिर के बगल में उत्तर दिशा की तरफ बाग में वहद ग्राम खनवर के पास से समय सुबह 04.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(1)(घ) पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है। अभियुक्त द्वारा गौ तस्करी हेतु आवारा पशुओं व अन्य पशुओं को इकट्ठा किया गया था, इकट्ठा कर गौ तस्करी के फिराक में था, इससे पूर्व ही थाना नगरा पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad