नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
21 जूलाई 2023:
बलिया पुलिस अधीक्षक श्री एस. आनन्द के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना फेफना पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
दिनांक 20.07.2023 को थाना फेफना , पुलिस टीम के उ0नि0 रामअचल यादव मय हमराह का0 आनन्द यादव का0 हरिश्चन्द्र व महिला का0 रामाशुक्ला द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 192/23 धारा 498A,304B भादवि ¾ DP Act के अभि0गण 1. मुन्ना वर्मा पुत्र स्व0 विश्वनाथ वर्मा सा0 सागरपाली थाना फेफना बलिया 2. धनजी वर्मा पुत्र मुन्ना वर्मा सा0 सागरपाली बलिया 3. मन्जू वर्मा पत्नी मुन्ना वर्मा सा0 सागरपाली थाना फेफना बलिया को दिनांक 20.07.2023 को खोरीपाकड टैक्सी स्टैण्ड के पास के पास से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।
थाना फेफना पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad