उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
19 जूलाई 2023:
दुद्धी – म्योरपुर थाना क्षेत्र स्थित खंता पिकनिक स्पॉट पर नहाने के दौरान गहरे पानी में सोमवार की देर शाम डूबे आदिवासी युवक का शव 16 घंटे बाद गोताखोरों ने कड़ी मसक्कत के बाद मंगलवार की सुबह ढूंढ निकाला| पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय मृतक राहुल उर्फ मुन्ना खरवार निवासी गाजीपुर जो की रेनुकूट स्थित हिंडाल्को कंपनी में कार्य करता था और भाड़े के मकान में रहता था |
युवक सोमवार की शाम अपने दोस्तों के साथ खंता पिकनिक स्पॉट पर आया हुआ था |
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad