उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
20 जूलाई 2023:
दुद्धी, सोनभद्र ।दुद्धी बार एसोसिएशन की आमसभा की बैठक अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें बार संघ के सदस्यों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र एवं विभिन्न समस्याओं के बारे में सदन की राय लेने के उपरांत सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया।जिसमें प्रदीप कुमार एडवोकेट शपथ आयुक्त के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर दिनांक 22 जुलाई को 11:00 बजे दिन में अध्यक्ष रामपाल जौहरी के अध्यक्षता में राकेश कुमार अग्रहरि एडवोकेट पूल इंचार्ज सहित शपथ आयुक्तों की एक बैठक की जाएगी।
न्यायालय में व्याप्त अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के संबंध में एक शिष्टमंडल एसडीएम से मिलकर बिंदुवार वार्ता करेगा। न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन एवं न्यायालय सहायक अभिलेख अधिकारी के पीठासीन अधिकारियों से मिलकर एक शिष्टमंडल विभिन्न समस्याओं पर वार्ता करेगा। गुलाबचंद गौतम एडवोकेट द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के बाबत पुलिस उत्पीड़न के संबंध में भी एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में अरुणोदय जौहरी एडवोकेट, संतोष कुमार एडवोकेट, पीसी गुप्ता एडवोकेट एवं शशि कुमार गुप्ता एडवोकेट कमेटी के सदस्य रहेंगे तथा जांच कर रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर सदन समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
विजय कुमार सिंह एडवोकेट द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के मूल पत्रावली से आदेश गायब होने के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि उप जिलाधिकारी के पेशकार का स्थानांतरण की मांग करता है उसके संबंध में अध्यक्ष के अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अशोक कुमार एडवोकेट पूर्व चेयरमैन, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष,प्रेमचंद यादव पूर्व अध्यक्ष सहित अन्य 5 सदस्यीय टीम उप जिलाधिकारी से वार्ता करेगी और उप जिलाधिकारी के अहलमद न्यायालय संतलाल द्वारा अवैध धन उगाही के संबंध में तथा बाहरी महिला को कार्यालय में बैठाकर कार्य में बाधा एवं अनियमितता के संबंध में शिष्टमंडल वार्ता करेगी।
बैठक का संचालन सचिव दिनेश कुमार एडवोकेट ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष रामपाल जौहरी, सचिव दिनेश कुमार, आनन्द कुमार, विजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रेमचंद यादव,योगेंद्र प्रसाद रवानी, रमेश चंद्र कुशवाहा, राकेश कुमार यादव,शशि कुमार गुप्ता, पीसी गुप्ता, धर्मवीर,पीयूष अग्रहरि,कुंज बिहारी यादव,आलोक कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव,प्रदीप कुमार, अनिल कुमार कन्नौजिया, विष्णु कुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad