नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
17 अगस्त 2023:
बलिया बृहस्पतिवार को टीडी कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और अपनी मांगों के समर्थक ने नारेबाजी की। फुपुक्टा के आह्वान पर उच्च शिक्षा के शिक्षक एवं कर्मचारी बुधवार से सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं।
आंदोलन के संदर्भ में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो अखिलेश राय का कहना है कि सरकार उच्च शिक्षा को निजी हाथों में सौंप देना चाहती है और इसी उद्देश्य के तहत गलत नीतियों हम पर थोप रही है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में बॉयोमेट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी प्रकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति को उसकी व्यवहारिकता पर विचार किये बिना लागू किया जाना भी अस्वीकार्य है। हम सरकार के इन फैसलों का विरोध कर रहे हैं। आने वाले दिनों में हम विश्वविद्यालय कैम्पस में आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर प्रोअमलदार नीहार, प्रो आईपी सिंह, प्रो अशोक श्रीवास्तव, प्रो साहेब दुबे, प्रो जैनेन्द्र पाण्डेय, डॉ भारतेंदु मिश्र, डॉ सूबेदार प्रसाद, डॉ अजय पाण्डेय,डॉ सुधा सिंह, डॉ रंजना आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ballia #uttarpradesh #ahmedabad