उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
09 अगस्त 2023:
दुद्धी सोनभद्र 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कस्बा दुद्धी में निकला आदिवासियों का जुलूस नगर भ्रमण के उपरांत रामलीला खेल मैदान पर हुआ विशाल जनसभा l
जिसमें बड़ादेव 52 गढ़ के सरगना के देव देवताओं का आह्वान कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम आदिवासी लोग वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तदुपरांत गोंडी ध्वज फहराया गया जिसमें मुख्य अतिथि गुलाब नाथ फूर्सेगा विशिष्ट अतिथि अमरनाथ गौड़, प्रदेश अध्यक्ष विकास समिति कार्यक्रम संयोजक फौजदार परस्ते जिला अध्यक्ष आदिवासी महासंघ जनपद सोनभद्र व संचालक की भूमिका में बुद्धि राम सिंह खरवार जिला महासचिव आदिवासी महासभा सोनभद्र द्वारा संचालन किया गया l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुखदेव पोया सीएसयू प्रदेश सचिव अरविंद रावन जी, सत्येंद्र विजय सिंह राम लखन मरकाम, निर्मल पनिका,सविता चेरो,सुरेंद्र रंगीला, अनिल पोया, शिवानी सिंह परस्ते, देव कुमार आयाम, हरीनाथ खरवार, वीरेंद्र सिंह पोया, अयोध्या मरपच्ची,बेचन टेकाम, रामदेव खोया प्रमिला गॉड रामकेश गॉड, सरदार ब्रह्मदेव शाहिद भारी संख्या में आदिवासी गिरिवासी मौजूद रहे l
सुरक्षा के मध्य नजर थाना प्रभारी नागेश सिंह एवं महिला थाना प्रभारी सविता सरोज सहित भारी पीएसी बल के जवान के साथ I
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad