उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
11 अगस्त 2023:
दुद्धी|समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं समस्त निजी संस्थानों में सत्र अगस्त, 2023 के लिये द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची सम्बन्धित संस्थान के सूचना पट्ट पर चस्पा है, तथा विभाग की वेब साईट www.sevtup.in पर भी प्रदर्शित किया गया है।

जनपद सोनभद्र के समस्त राजकीय एवं निजी आई०टी०आई० में द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन सूची में नाम है, ऐसे चयनित अभ्यर्थी अपने बुलावा पत्र की प्रति, समस्त मूल प्रमाण पत्रों अंकपत्रों एवं उनकी एक-एक प्रमाणित छायाप्रति, 02 पासपोर्ट साईज की फोटो, आधार कार्ड की प्रति (मूल प्रति) एवं निर्धारित शुल्क के साथ सम्बन्धित चयनित राजकीय / निजी संस्थान में उपस्थित होकर संस्थान के प्रधानाचार्य / प्रबन्धक से सम्पर्क कर निर्धारित समयान्तर्गत अपना प्रवेश लेना सुनिश्चित करें प्रवेश लिये जाने की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2023 दिन गुरूवार (अवकाश सहित) है। उक्त तिथि के उपरान्त प्रवेश दिया जाना सम्भव नहीं होगा I

उक्त आशय की जानकारी संस्थान के प्रिंसिपल जीएस यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है I
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
