अमवार बघाडू से कावरियों का जत्था देवघर रवाना
उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
17 अगस्त 2023:
दुद्धी/सोनभद्र।क्षेत्र के अमवार व बघाडु से बृहस्पतिवार को कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ का दर्शन करने देवघर झारखंड के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान दर्जनों कांवरिये रवानगी के पूर्व “बोल बम का नारा है ,बाबा एक सहारा है”“हर हर महादेव के जयघोष के साथ अमवार कनहर तट पंचमुखी मंदिर पर दर्शन पूजन कर गाड़ी से देवघर रवाना हुए |
कांवरियों के जत्थे में राजू गिरी बम,चन्दन बम, मंतु बम,विवेक बम,अंकित बम,उमेश बम,राकेश बम शामिल रहें I
#bharatmirror21 #bharatmirror #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad