उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
०१ जून २०२३:
दुद्धी/ सोनभद्र| हाथीनाला क्षेत्र के अंतर्गत हथवानी गांव कुशहवा मोड़ के पास गुरुवार की दोपहर ढ़ाई बजे अज्ञात वाहन के टक्कर से पति पत्नी समेत साढ़े तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी ,सूचना पर मौके पर पहुँचे थाना अध्यक्ष श्यामबिहारी ने सभी मृतकों का शिनाख्त करवाया और सभी मृतकों का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी मर्चरी हाउस भेज दिया | मृतक युवक हथवानी गांव के साउडीह में अपने ससुराल रहता था जो पेशे से मजदूर था|
प्राप्त जानकारी के अनुसार राबर्टसगंज के सरमाव गांव निवासी 35 वर्षीय राशिद अली पुत्र मोहम्मद अयूब काफी दिनों से साउडीह स्थित अपने ससुराल में रहता था ,आज जो अपनी 30 वर्षीय पत्नी शाहजहां और साढ़े 3 वर्षीय पुत्र के साथ दुद्धी किसी काम से आये थे ,यहां दुद्धी से सभी काम निपटा कर अपने घर जा ही रहे थे कि जैसे ही कुशहवा मोड़ पहुँचे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे सभी तीन सवारों की मौत हो गयी |
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँचे एसओ श्यामबिहारी ने सभी शवों का ग्रामीणों से शिनाख्त कराया और पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी मर्चरी हाउस भेज दिया ,हाथीनाला एसओ श्यामबिहारी ने सेलफोन पर बताया कि मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गयी है |
#bharatmirror21 #news #drudhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad